Tuesday, May 14, 2024

बार बार संवारता हूं,बारबार बिखर जाती है
ये ज़िन्दगी है,हाथ आती ही नहीं है

इससे कोई क्या रखे उम्मीद
करीब दिखती है मगर,बेवफाई कर जाती है

उम्रभर ढ़ूंढ़ता रहा इसका पता
निगोड़ी साथ रहके भी नज़र नहीं आती है

कभी मिले तो कहना #शांडिल्य याद करता है
ये वो शै है,जो मिलती है तो,जान ले जाती है

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

Saturday, May 11, 2024

ये झूठ है कि ज़िन्दगी से कुछ गिला ही नही,
चाहने वाला कोई शख्स क्यू मिला ही नहीं।।

तमाम उम्र भटकता रहा सफर में ही.......,
मोड़ ही मोड़ मिले ठौर बस मिला ही नही।।

हर कोई खुशबू बनके महकता है गुलशन मे,
मैं ऐसा फूल रहा आज तक खिला ही नही।।

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

Thursday, May 9, 2024

उलझे हैं केश जैसे नागिनों का जाल कोई
तिरछी नज़र ये कटार लगने लगी।।

अधरों की लालिमा लजाये सूर्य का प्रताप
झुमके की आभा अनवार लगने लगी।।

दूधिया सा चाँद ढोये जैसे सुरमई साँझ
ओढ़नी भी तन को कहार लगने लगी।।

प्रीत की पड़ी फुहार चढ़ने लगा ख़ुमार,
प्रियतमा भी रति-अवतार लगने लगी।।

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

Tuesday, May 7, 2024

थक  गये  हम  राही  तेरे  राह में,
खो दिया  सुख चैन तेरी  चाह में।

भूलकर भी हम भूल सकते नहीं,
बखश दो हमें दो कदम पनाह में।

मुश्किल बहुत रहना उनके बिना,
कर दो रहम रख लो हमें छाँव में।

आ गई वो घड़ी कह दूँ मनसीरत,
बाँध लो दायरे में अपनी बाँह में।

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

Sunday, May 5, 2024

हरिक हाल दिल का बताती हैं आँखें
दिलों को दिलों से मिलाती हैं आँखें

जो कल तक गुज़रती थीं नज़रें बचा कर
वो छुप छुप के हमसे लड़ाती हैं आँखें

ज़रा मुस्कुरा कर जो देखा पलट कर
अजब दिल में हलचल मचाती हैं आँखें

समझदारी चलती नहीं इनके आगे
उतर कर ये दिल में नचाती हैं आँखें

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

Thursday, May 2, 2024

अक्षरों से कुछ सीखें कैसे निभाते हैं साथ
पाकर नजदीकियां समझाते हैं अपनी बात।

अक्षर टूटकर शब्दों से जब रूठने लगते हैं
भाव अधूरे रह जाते उलझ जाते जज़्बात।

दिल से निकले शब्द नया इतिहास रचते हैं
यही शब्द मरहम बनते कहीं करते आघात।

~~~~ सुनिल #शांडिल्य