Monday, April 10, 2023

मोम हैं हम मगर यूँ पिघलते नहीं
इस जमाने के साँचे में ढलते नही

जीवन कश्ती की परवा करें क्यूँ भला
मौजों के हम इशारों पे चलते नहीं

चाहो तुम परख लो कभी भी हमें
वक़्त कैसा भी हो हम बदलते नहीं

चढ़े देव में,अर्थी में,या गुँथे सेहरे में
गुल कभी अपनी ख़ुशबू बदलते नही

आन के ही लिए है समर्पित यह तन
हम जयचंदों के सायें में पलते नहीं

प्रेम करना है तो सबसे निःस्वार्थ कर
स्वार्थ के दीप ज्यादा दिन जलते नहीं

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

No comments:

Post a Comment