Thursday, June 1, 2023

प्रतीक्षा से निरंतर थकित मन को
एक समय बीत जाने के बाद
कितना भी पुकारों शब्द अर्थहीन हो जाते है

कष्ट में सहारे के लिए
दिये गए हाथों को सहारा न दिया
तब एक समय बीत जाने के बाद
कितना भी  थामों अवलंबन अर्थहीन हो जाते है

फिर गालों तक बह गये अश्रु के लिए
डबडबायी आँखों को देख न पाये
तब एक समय बीत जाने के बाद
कितना भी अश्रु बहालो संवेदनाएं अर्थहीन हो जाते है

प्रेम में पुकारें स्वरों को अनसुना कर 
प्रति उत्तर न कर पाये
तब एक समय बीत जाने के बाद
कितना भी मनुहार करों भावनाएं अर्थहीन हो जाती हैं।

~~~~ सुनिल #शांडिल्य

No comments:

Post a Comment